सी.एस.सी क्या है ?
सी.एस.सी. (कॉमन सर्विस सेंटर ) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया एक केंद्र है जो उन लोगों तक अपनी सुविधाएँ पहुँचाता है , जहाँ बहुत सी सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों तक नहीं पहुँच पाती | जन सेवा केंद्र एक केंद्र बिंदु है जहाँ सभी तरह की जरूरी सर्विस जो सभी लोगों की आम जिंदगी में काम आती हैं उन सभी को कंप्यूटर की मदद से प्रदान की जाती है | जैसे कि मोटर चार एवं बाइक इन्शुरेन्स , पेंशन सर्टिफिकेट , पेन कार्ड , बिजली का बिल भरना , मोबाइल बिल भरना ,मोबाइल रिचार्ज , टी.वी. सेटटॉप बॉक्स रिचार्ज , आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड्स , एल.आई.सी. क़िस्त जमा करना, मुक्त विद्यालय से दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा फार्म भरना करना आदि शामिल है, इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक के फार्म भरना इत्यादी | ऐसे ही कई सारे जरूरी सरकारी-गैर सरकारी कागज़ इस केंद्र से भरे व बनाए जाते है जो जरूरतमंद इंसान के काम आ सकती है |
भारत सरकार ने हर गाँव , जिले , शहर व प्रदेश में कम से कम 5 किलोमीटर की दूरी पर जन सेवा केंद्र को स्थापित करने का निर्णय लिया ताकि आम जनता को सारी सुविधाएँ और सेवाएँ निरंतर प्रदान की जा सकें | ग्रामीण क्षेत्रों के लिये गाँव के बीच एक जन सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया |
सी.एस.सी को विस्तार में कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्र) के नाम से भी जाना जाता है | यह एक ऐसा सर्विस है जिसे ख़ास सेन्ट्रल गवर्नमेंट के द्वारा भारतीय लोगों की सहायता करने के लिये खोला जा रहा है | पूरे देश में ई-शासन को सही तरीके से लागू करने के लिये सरकार ने इन जन सेवा केन्द्रों को स्थापित किया है | इसके मदद से आम जनता सरकार द्वारा शुरू की गयी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध है जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , मनोरंजन , ऍफ़.एम्.सी.जी. उत्पाद , बैंकिंग , वित्तीय सेवाएँ इत्यादि |सी.एस.सी. का मुख्य उद्देश्य है कि इसकी मदद से नागरिको तक उच्च गुणवत्ता और लगत प्रभावी ई-गवर्नेंस सेवाएँ प्रदान की जा सकें |





जन सेवा केंद्र क्यों है जरूरी ?
आज के युग में इन्टरनेट दुनिया के हर व्यक्ति के जीवन में एक अहम भूमिका निभा रहा है | इसी की मदद से आज सभी जरूरी जानकारी एक इंसान से दूसरे इंसान तक इतनी तेज़ी से भेजी जा रही है जो पहले संभव नहीं था |
जन सेवा केंद्र में भी इन्टरनेट की मदद से सभी तरह के सरकारी फॉर्म्स , प्लान्स और स्कीम भरे जा रहे है | ई-गवर्नेंस आम लोगो की सुख सुविधाओं को मद्दे नजर रखते हुए उनके लिये सरकारी व्यवस्था और योजना को इन्टरनेट के जरिये इन्ही जन सेवा केन्द्रों में भेजते हैं |
इन्ही कारणों से जन सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य यही रहा है कि वो बिना भ्रष्टाचार के गरीब लोगो की मदद आसानी से कर सकें | ये तो हम सभी को पता है कि हमारे देश में भ्रष्टाचार कितना महत्वपूर्ण मुद्दा है हर सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर में जहाँ बिना चाय-पानी यानी पैसे के आपका काम हो पाना असंभव है और जो गरीब होते है उनके लिये तो अपने और अपने परिवार के लिये दो वक़्त की रोटी का भी जुगाड़ कर पाना मुस्किल होता है फिर वो अपने लिये ये सारी सरकारी कागज़ पैसे देकर कैसे बना पायेंगे |
यही कारण है कि हमारे देश में गरीब और जरुरतमंद लोगो तक हर तरह की सुविधा नहीं पहुँच पाती इसलिए भारत सरकार ने ये निर्णय लिया कि जन सेवा केंद्र को हर जिले , गाँव और मोहल्ले में स्थापित किया जाए जिसके द्वारा सभी प्रकार के सरकारी प्लान्स और स्कीम को आम आदमी तक में मुफ्त में पहुँचाया जा सके | हमारे देश के हर शहर और गाँव में जन सुविधा केंद्र का होना बहुत जरूरी है |
जन सेवा केंद्र होने के क्या फायदे हैं ?
जन सेवा केंद्र होने का सबसे बड़ा फायदा है कि वो सरकारी दफ्तरों से काफी दूर होता है और आम इंसान के नजदीक होता है ताकि आम आदमी को बिना किसी भ्रष्टाचार और परेशानी के सेवा आसानी से मिल सके और जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी मिल सके | जन सेवा केंद्र उन लोगों के बहुत करीब है जो किसी भी तरह के सरकारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं और सभी तरह के स्टेट और सेंट्रल गवर्मेंट के फॉर्म् जन सेवा केंद्र की मदद से भर सकते है |
आयुषमान भारत कार्ड
5 लाख तक का कैशलेस इलाज प्रति साल प्रति परिवार
पेनकार्ड सर्विस
नया पेनकार्ड , पेन कार्ड में संशोधन , पेन कार्ड का दोबारा प्रिंट आदि
ऑनलाइन पासपोर्ट सर्विस
ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन
इंशोरेंस सर्विस
बस , ट्रक , कार , बाइक इंशोरेंस , जीवन बीमा , बिमा क़िस्त जमा , फायर इंशोरेंस , बिल्डिंग इंशोरेंस , ऑफिस इंशोरेंस , दुकान का इंशोरेंस
ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस
लर्निंग लाइसेंस आवेदन , परमानेंट लाइसेंस आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन
बिल जमा केंद्र
बिजली बिल , मोबाइल बिल , मोबाइल रिचार्ज , टी.वी. सेटटॉप बॉक्स रिचार्ज , इन्टरनेट रिचार्ज आदि
जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट
सरकारी पेंशन भोगियों के लिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
श्रमिक कार्ड
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड आवेदन
टिकट बुकिंग
ट्रेन , बस और हवाई जहाज टिकट बुकिंग
यू.डी.आई.डी. कार्ड
स्वाभ्लंबन कार्ड (दिव्यांगजन हेतु यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड)
उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण
अपने ग्राम ./ शहर / प्रदेश जाने के लिये मजदूर भाइयो का ऑनलाइन पंजीकरण